Friday 18 August 2023

rajasthan ke jile - राजस्थान के नये जिले

राजस्थान हुआ 50 जिलो वाला राज्य :-







26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ जिला राजस्थान में गठित हुआ। प्रतापगढ़ की घोषणा के साथ राजस्थान में कुल 33 जिले हो गए। लेकिन राजस्थान सरकार ने मार्च 2023 में 19 नए जिलों का उद्घाटन किया है। जयपुर को जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण कहा जाता है, जबकि जोधपुर को जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम कहा जाता है 


New Rajasthan District: राजस्थान में नए जिलों का निर्माण पूरा हो रहा है।OSD शाहपुरा, केकड़ी, फलौदी, डीडवाना, खैरथल, ब्यावर, बालोतरा, डीग, दूदू, नीमकाथाना, सांचौर, गंगापुर, कोटपूतली, अनूपगढ़ और सलूंबर में अपना काम पूरा कर रहे हैं। 



राजस्थान के सभी 50 जिलों के नाम इस प्रकार हैं –

• जयपुर उत्तर

• जयपुर दक्षिण

• अनूपगढ़

• बालोतरा

• ब्यावर

• डीडवाना

• कुचामन

• दूदू

• गंगापुर सिटी

• कोटपुतली

• खैरथल

• नीम का थाना

• फलोदी

• सलूंबर

• सांचौर

• शाहपुरा

• जोधपुर पूर्व

• जोधपुर पश्चिम

• डीग

• उदयपुर

• बांसवाड़ा

• जालौर

• प्रतापगढ़

• डूंगरपुर

• चित्तौड़गढ़

• राजसमंद

• हनुमानगढ़

• धौलपुर

• भरतपुर

• सवाई माधोपुर

• पाली

• सिरोही

• गंगानगर

• झालावाड़

• नागौर

• टोंक

• बूंदी

• बीकानेर

No comments:

Post a Comment

Rajasthan ka bhugol - राजस्थान का भूगोल

Table Of Contents क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत गणराज्य का सबसे बड़ा राज्य है। :-  1800 ई. में जार्ज थामस ने इ...